अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसके लिए रात में चेकिंग अभियान चलाया जाता है। फिर भी माफिया बेखौफ हैं। पुलिस ने रात करीब सवा 12 बजे अवैध खनन में लोहिया पुल के पास बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। इसके बाद सड़क किनारे अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कराकर पुलिस पिकेट स्थल पर चली गई। आइटीआइ थाने से दो पुलिस कर्मी भी बुला लिए। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से उपखनिज नीचे गिरा दिया और चालक से खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली आइटीआइ थाने में खड़ी करने को कहा। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली घुमाई तो कर्मियों ने ट्रैक्टर पर बैठने का इशारा किया। इस पर चालक ने पुलिस ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी। चालक करीब दो किलोमीटर तक पुलिस को छकाते हुए उत्तर प्रदेश क्रॉस कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। पुलिस प्रयास के बाद भी हाथ मसलती रह गई और पछतावा के सिवाय कुछ नहीं मिला। जिसकी लाईव फूटेज आपके सामने है।
पुलिस को छका रहे खनन माफिया
काशीपुर- जिले के कप्तान साहब अवौध खनन पर रोक लगाने के दावे तो कर रहे हैं लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने से ही फरार हो जाते है लेकिन पुलिस हाथ मलते रह जाती है, तो सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे में अवैध खनन रुकेगा? जब खनन माफिया के सामने खाकी बौनी नजर आती हो! अवैध खनन में पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली से चालक रेता उतारकर पुलिस के सामने से खाली वाहन लेकर उत्तर प्रदेश भाग गया और पुलिस कुछ न कर सकी। पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन नतीजा जीरो ही रहा।