खनन विभाग की छापेमारी, 3.51 लगाया जुर्माना

0
849

हल्द्वानी, हल्दूचौड़ क्षेत्र में धडल्ले से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर शिकंजा कसते हुए खनन विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मिट्टी भर कर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त किया। तथा साथ ही खेत में गड्ढा बनाकर अवैध खनन कर रहे एक खेत स्वामी पर 3.51 लाख का जुर्माना भी लगाया।

उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी व खनन उप निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की टीम ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में छापेमारी करते हुए भानदेव नवाड़ गांव से दो ट्रैक्टर ट्राली व राधाबंगर गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरी हुई जब्त की। इसके अलावा राधाबंगर स्थित लीसा फैक्ट्री के समीप एक भू स्वामी पर 275 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन करने पर 3.51 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन में लिप्त तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। गौरतलब है कि हल्दूचौड़ के गंगापुर, राधाबंगर, जयपुर बीसा, भानदेव नवाड़ समेत आधा दर्जन गांव में अवैध मिट्टी का खनन पिछले लंबे समय से धड़ल्ले के साथ चल रहा है।