प्रदेशमें सरकार के कामों के प्रचार प्रसार और योजनाओं को सही तरह से लागू करवाने के लिये मुख्यमंत्री ने हर ज़िले के लिये एक मंत्री की ड्यूटी लगा दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि “राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन और आम लोगों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचान के लिये राज्य के सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गये है।”
इस लिस्ट में:
- जनपद चमोली व हरिद्वार के लिए श्री सतपाल महाराज,
- ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के लिए श्री प्रकाश पंत,
- देहरादून व उत्तरकाशी के लिए श्री मदन कौशिक,
- नैनीताल के लिए डाॅ.हरक सिंह रावत,
- पौड़ी व रूद्रप्रयाग के लिए मंत्री श्री यशपाल आर्य,
- पिथौरागढ़ के लिए श्री सुबोध उनियाल,
- टिहरी के लिए श्री अरविन्द पाण्डेय,
- चम्पावत के लिए राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य,
- अल्मोड़ा के लिए राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
गौरतलब है कि किसी भी मंत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र की ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है। देखना ये गॉहोगा कि सरकार का ये कदम लोगों और सरकार के बीच की दूरी घटाने के लिये कितना कारगर साबित होता है।