प्रेमनगर मे तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्चे को कुचल

0
650

देहरादून, प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि बिधोली के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया है। सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा बच्चे को उपचार के लिये  सुभारती अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्चे की पहचान अंश उर्फ आशु पुत्र अनिल कुमार, निवासी खारा खेत, मसूरी, उम्र 10 वर्ष के रूप में हुई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की मृतक बच्चा अपनी नानी के घर से अपनी मां मीना देवी व बहन सुहानी के साथ गांव जा रहा था। बिधोली तिराहा के पास सड़क पार करते समय सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने अंश को कुचल दिया, जबकि उसकी मां और बहन घटना में बाल-बाल बच गए।

बोलेरो चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मौके से उक्त वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शव का पंचायत नामा भर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।