तेरह दिन बाद सकुशल मिला अगवा अंकित

0
859

देहरादून से अगवा हुए चार वर्ष के अंकित साहनी को 13 दिन बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। तीन जुलाई की शाम को शहर के लक्ष्मण चौक क्षेत्र से अंकित को बदमाशों ने अगवा किया था। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अंकित का अपहरण उसे बेचेने के उद्देश्य से किया गया था। इस घटना में शामिल रहे दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने अंकित की बरामदगी का खुलास करते हुए कहा कि तीन जुलाई रात सूचना मिली कि सुरेश, कांवली रोड देहरादून का निवासी का 4 साल का पुत्र अंकित साहनी सुबह से लापता है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर अंकित साहनी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी प्रारम्भ की गयी तो घर के पास स्थित गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति शिकायत कर्ता के बच्चे को बहला फुसलाकर कांवली की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसमें नाबालिग बालक को पीड़ित के गॉव के पास का रहने वाला लाला साहनी पुत्र पलदारी साहनी निवासी गायघाट जिला मुजफ्फरपुर व्यक्ति पर शक हुआ।

पुलिस ने जब लाला साहनी के समस्त रिश्तेदार जो कांवली रोड के आसपास निवासरत थे से जानकारी की तो अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर नाबालिग बालक को बहला फुसलाकर अपहरण करने की बात समाने आयी। एसएसपी ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस की टीम रवाना किया गया।

पुलिस ने मामले में छह जुलाई को एक आरोपी राजीव साहनी को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह अपहृत नाबालिग बालक लाला साहनी को दिल्ली में देकर अपने को बेकसुर साबित करने के लिए में देहरादून आ गया। उन्होंने कहा बच्चे के सन्दर्भ में अब कोई जानकारी नही है कि लाला साहनी इस बच्चे को लेकर कहा गया हैं।

आरोपी राजीव के निशानदेही पर सम्भावित स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी तो आरोपी लाला साहनी को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो लाला साहनी ने बच्चे को रेवाड़ी हरियाणा में ले जाकर रोहित नाम के आदमी को बेचना बताया गया। आरोपी राजीव साहनी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए जिला कारागार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व अन्य टीमों को लाला साहनी की निशानदेही पर नाबालिग बच्चे की बरामदगी के लिए उचित निर्देश जारी किए गये।

14 जुलाई को पुसिल ने सोशल मीडिया/फेसबुक/ट्वीटर/वाट्सअप के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए पुनः विभिन्न जिलों के चाइल्ड लाइन व अन्य प्रदेशों की पुलिस को नाबालिग अपहृत बालक के तलाश व फोटो जारी किये गये। इस दौरान सहारनपुर के सिटी जीआरपी थाना के का. मनोज कुमार द्वारा वटसअप पर नाबालिग बच्चे का फोटो देखने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सूचना दी।

बताया कि अंकित को तीन जुलाई को डीएलएस पेसेन्जर ट्रेन दिल्ली सहारनपुर रूट के यात्रियों द्वारा बच्चे को जीआरपी थाने पर लाया गया था। नाम बताने में असमर्थ होने के कारण बच्चे का फोटो प्राप्त कर जनपद सहारनपुर की 1098 चाइल्ड लाईन की सहायता से बच्चे को बाल सुधार समिति के समक्ष भेज दिया गया। जिले में 10 साल से कम की उम्र के बच्चों का शैल्टर होम न होने के कारण बच्चे को जिला रामपुर के चाइल्ड शैल्टर होम में दाखिल किया गया था।

15 जुलाई को अपहृत के परिजनों को सम्बन्धित जीआरपी थाने के कर्मचारी द्वारा उपलब्ध फोटो की शिनाख्त परिजनों से कराई गयी तो परिजनों द्वारा अपना अपहृत पुत्र अंकित साहनी की पुष्टि की। पुलिस ने अपहृत के परिजनों को साथ लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के बाद अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर निशक्त परिजनों से मिलवाया।