पेयजल मंत्री से 63 गांव के लिए विधायक ने मांगा पानी

0
587

देहरादून, राज्य के वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पन्त से उनके आवास न्यू कैंट रोड़़ देहरादून में विधायक पौड़ी मुकेश कोली के नेतृृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र पौडी की विभिन्न समस्याओं को बताया। शिष्टमण्डल ने मंत्री से पौडी़ विधानसभा के अन्र्तगत पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए रामकुण्ड-कौदाखाल-सबदखाल पेयजल पंम्पिग पेयजल योजना की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।

शिष्टमंण्डल ने मंत्री कोे बताया कि, “पिछले कई वर्षो से उक्त पेयजल योजना की मांग समय-समय पर की जाती रही हैं। पेयजल योजना से लगभग 63 गांव लाभान्वित होंगे जिससे इन गाव में पेयजल की किल्लत दूर हो पायेगी।”

मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि, “रामकुण्ड-कौदाखाल-सबदखाल पेयजल पंम्पिग पेयजल योजना को लेकर उचित कर्रवाई की जा रही है। जिस पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा।”