भ्रष्टाचार के खिलाफ विधायक की जंग

0
703

जनपद  उधमसिंहनगर की किच्छा विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़गें, क्योंकि जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ही भाजपा को जनादेश दिया है। उन्होंने रुद्रपुर के अटरिया सिडकुल मार्ग के निर्माण की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है। इसके अलावा सिडकुल में नहर के सौंदर्यकरण में भी बड़ा खेल हुआ है। विधायक ने कहा कि जैसे आयुक्त ने एनएच घोटाले का संज्ञान लिया है उसी प्रकार उन्हें चकबंदी में हुए अरबों के खेल का भी संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए।

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए करोडों के कार्यों की जांच की मांग करते हुए शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कार्यों की जांच कराए। बताया कि उन्होंने 40 करोड़ की लागत से सिडकुल अटरिया रोड स्वीकृत कराई थी। इस सडक़ का निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ। पांच ठेकेदार बदल चुके हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सिडकुल में नहर के सौंदर्यकरण के नाम पर बड़ा खेल खेला गया। इसकी जांच भी एसआईटी, सीबीआई या सेवानिवृत न्यायिक अफसर से कराई जानी चाहिए। उन्होंने अरबों के एनएच घोटाले का खुलासा करने वाले कुमाऊं कमिश्नर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें चकबंदी विभाग में हुए बड़े घोटाले का भी खुलासा करना चाहिए। किच्छा क्षेत्र में ही करोड़ों की जमीनों को चकबंदी अधिकारियों ने ठिकाने लगा दिया।