गणेश जोशी ने की सेना को एक लाख रुपये देने की घोषणा

0
744

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारतीय सेना को अपने वेतन से एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। रविवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में अपने सम्बोधन के दौरान विधायक गणेश जोशी ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आज भारत को लगातार पड़ोसी देशों से गीदड़ धमकियां मिल रही हैं तो उस दौर में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सेना के साथ अप्रत्यक्ष रुप से उनके पीछे खड़े रहे। आए दिन हमारे जवान सीमाओं पर शहीद हो जाते हैं और भारतीय सेना द्वारा इनकी वीर नारियों एवं बच्चों के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर धनराशि प्रदान की जाती है यदि उस धनराशि में समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मदद की जाए तो सेना को काफी मदद मिलेगी।
उन्होनें बताया कि 17 अगस्त को वह नई दिल्ली में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत को अपने वेतन से एक लाख का चेक सौंपेगे। विधायक जोशी ने आह्वान किया है कि देश के सभी विधायक और सांसद एवं अन्य सक्षम गणमान्य लोग भी इस मुहिम से जुड़े ताकि भारतीय सेना के साथ-साथ हमारा देश भी मजबूत हो सके। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अगस्त क्रांति के अवसर पर दिया गया नारा ‘‘संकल्प से सिद्धि‘‘ को भी इस मुहिम से जोड़ा जा सकता है।