हंस फाउंडेशन के सहयोग से विधायक जोशी ने की जरूरतमंदों की मदद

0
679

बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने कार्यालय में हंस फाउंडेशन के सहयोग से उपचार, उच्च शिक्षा एवं निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए 21.95 लाख रुपये की धनराशि के 32 चैकों का वितरण किया। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड राज्य प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित हंस फाउंडेशन की संस्थापक परम पूज्य माता मंगला के आर्शीवाद से अब तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 160 से अधिक जरूरतमंद लोगों को एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये से अधिक धनराशि की चिकित्सा एवं अन्य मदों में सहयोग के लिए दी जा चुकी है।
जोशी ने बताया कि निर्धन आय वर्ग के कई परिवार जिनके परिवारजनों या सगे संबंधियों का इलाज विभिन्न चिकित्सालयों में जारी था लेकिन वह इस इलाज का खर्च वहन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे लोगों को हंस फाउंण्डेशन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि वास्तविक जरूरतमंदों की सहायता हेतु वह हमेशा सहयोग करेंगे।
विधायक जोशी ने हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया। विधायक जोशी ने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से ही देहरादून एवं आस-पास के क्षेत्रों में शहीद द्वारों का निर्माण कराया जा रहा है।
हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड राज्य प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हंस फाउंडेशन के माध्यम से राज्य सरकार को भी प्रत्येक मद में आवश्यक मदद की जा रही है। प्रभारी बिष्ट ने कहा कि माता मंगला एवं हंस फाउंडेशन लगातार ही गरीब परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।
सहायता के रूप में इलाज हेतु मोनिका कनौजिया, संध्या देवी, जोतो सिंह, शांति देवी, विनोद कुमार, विक्रम सिंह, बासवानन्द जोशी, प्रमोद कुमार उप्रेती, सरोज देवी, सड़क राम, विकास कुमार, नवीन भण्डारी, सम्पत्ति देवी तथा कन्याओं के विवाह के लिए मुन्नु लाल, अर्चना खान, मदन लाल, निहारिका बिष्ट, कुसुम बिष्ट एवं जयवीर सिंह, सुरेश सिंह, अमीचन्द रमोला, सूर्य सिंह पवांर, दलबीर सिंह दानू, पूनम, विजय कुमार, आफताब हुसैन, सीता देवी, कमला गैरोला, दीपा शाह, धर्म सिंह राणा, राकेश सोनकर, आशू देवी को सहायतार्थ एवं उच्च शिक्षा के लिए धनराशि प्रदान की गई।
सभी लाभार्थियों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं हंस कल्चरल सेंटर की चेयरमैन माता मंगला का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा मसूरी मण्डल से महामंत्री दीपक पुण्डीर, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, जगदीश पयाल, नरेन्द्र मेलवान आदि उपस्थित रहे।