क्यों और कहां कि लिये सवार हुए बीजेपी के यह विधायक मोटर साइकिल पर

0
790
Uttarakhand

(ऋषिकेश) एक तरफ जहां राज्य सरकार सचिवों ,मंत्रियों, विधायकों और पत्रकारों की फौज को लेकर गैरसैंण पहुंच रही है ऐसे में गैरसैंण में 20 मार्च से होने वाले पहले विधानसभा बजट सत्र को लेकर कर्णवाल अपने अनोखे अंदाज में गैरसैंण के लिेए निकले। विधायक जी बाइक से गैरसैँण के लिेए रवाना हुए। रुड़की से ऋषिकेश नटराज चौक पर पहुंचे देशराज करणवाल ने न्यूज़ पोस्ट से बातचीत में बताया कि बाइक से वो प्रदेशवासियों को ये संदेश देना चाहते हैं कि पहाड़ और मैदान में कोई अंतर नहीं है। इसलिए पहाड़ों में भी बाइक से जाया जा सकता है। उन्होंने बताया सूबे के मुख्यमंत्री ने सभी से बाई रोड गैरसैंण पहुँचने का आह्वान किया था। जिसको लेकर सभी विधायक अपनी-अपनी फोर व्हीलर वाहनों से गैरसेंण पहुँच रहे हैं। लेकिन उन्होंने गैरसैंण पहुँचने के लिए बाईक से जाने का निर्णय लिया। जिसको लेकर वह अपनी बाईक से गैरसैंण के लिए रवाना हुए है।

विधायक देशराज ने बताया इस साल पहला विधानसभा सत्र गैरसैंण में होगा वहीं राज्यपाल का अभिभाषण भी सुनने को मिलेगा। उन्होंने बताया, गैरसैंण में होने वाले सत्र को लेकर प्रदेश की जनता खुश है। उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए ये सत्र सफ़ल होगा।

राज्य पर यहां के नेताओं के यात्रा के खर्चे लगातार लंबे चौड़े बिलों में तब्दील होते जा रहे हैं। देखादेखी की राजनीति में उत्तराखंड सरकार लगातार कैबिनेट बैठक और सत्र जैसे तामझाम वाले कार्यक्रमों को भी गैरसैंण मैं करवा कर इस आर्थिक बोझ को और बढ़ाते जा रही है। ऐसे में बीजेपी के झबरेड़ा सीट से विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने ही सरकार को आइना दिखा दिया है।

जहां रविवार को एक तरफ त्रिवेंद्र रावत सरकार ने ज़ोरशोर से अपने पहले साल के पूरे होने का जश्न मनाया वहीं सरकार के ही एक विधायक ने सरकार के लिये मुश्किल खड़ी कर दी। ये सच है कि सरकार ने भले ही अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया हो लेकिन उत्तराखंड लगातार कर्ज के बोझ के तले दबता चला जा रहा है।