किच्छा, ग्राम महाराजपुर निवासी एक नाबालिग बच्ची के गायब होने के मामले में पीड़ित परिजनों के साथ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कृष्ण कुमार वीके से मुलाकात की। एसएसपी ने कहा कि, “पुलिस इस मामले में गंभीरता कार्य कर रही है। जल्द नाबालिग की बरामदगी कर ली जाएगी।”
पांच दिन पूर्व ग्राम महाराजपुर निवासी नाबालिग विद्यालय को निकली और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। पांच दिन बीतने के बाद भी जब नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा तो दर्जनों ग्रामवासियों ने विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का घेराव कर नाबालिग की अतिशीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई। इस पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने विधायक राजेश शुक्ला व पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है और आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है, जल्दी ही नाबालिग की बरामदी हो जाएगी।”
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि, “प्रशासन तेजी से अपना कार्य कर रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे साथ ही नाबालिग की बरामदगी भी अति शीघ्र हो जाएगी।” उन्होंने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज व प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान दौलत कक्कड़, विजय कक्कड़, अविनाश ठुकराल, अशोक ठुकराल, सतीश ठुकराल, राजेश चावला, ओमप्रकाश छाबड़ा, परविंदर सिंह, सोम पुजारा, राजकुमार चराया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।