देहरादून के हिमालय गार्डन में आयोजित हुआ रक्षाबंधन समारोह

0
576

देहरादून, रक्षा के पवित्र सूत्र राखी के आने से पूर्व देहरादून के जाखन स्थित हिमालय गार्डन में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सात हजार से अधिक महिलाओं ने विधायक गणेश जोशी की कलाई में रक्षासूत्र बांधा। कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधायक जोशी को राखी बांधी।

रक्षाबंधन से पूर्व मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं स्थानीय भाजपा परिवार की ओर से आयोजित होने वाला यह सार्वजनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम अब एक परम्परा बन चुका है। क्षेत्र की महिलाओं के बीच इस कार्यक्रम की लोकप्रियता इस कदर बढ़ चुकी है कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाएं अपने भाई विधायक गणेश जोशी की कलाईयों पर पवित्र रक्षा सूत्र बांधने को उमड़ पड़ी। लगभग सात हजार से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। समारोह के दौरान लोक कलाकारों द्वारा कुमांऊनी, गढ़वाली तथा गोर्खाली मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। द्रोणस्थली कन्या गुरुकुल से आयी बहनों ने मंगलाचरणम गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि, भारतीय परम्परा में त्यौहारों का विशेष महत्व है और उन त्यौहारों में रक्षाबंधन भाई बहिन के प्रेम की अटूट मिसाल पेश करता है।रक्षाबंधन का त्यौहार एवं उसके बाद आने वाला स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष ऐतिहासिक है क्योंकि आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संसद के मानसू सत्र के दौरान 32 विधेयक पास हुए।

बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में राखी बांधने को उपस्थित हुई बहनों का भावुक हो कर स्वागत करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि, “बहनों से रक्षासूत्र बंधवाने का यह सिलसिला मात्र 50 बहनों से शुरु हुआ था। क्षेत्र की बहनों ने जो जिम्मेदारी मेरी कलाईयों पर बांधी थी उसी को दिल से महसूस करके निभाने का प्रयास कर रहा हूं। यह उस राखी के पवित्र बंधन की ही ताकत और आप बहनों एवं क्षेत्रवासियों के स्नेह का परिणाम है कि आपने तीन बार मुझे सेवा का अवसर दिया है।”

भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा, “यह मसूरी विधानसभा का सौभाग्य है कि वहां गणेश जोशी जैसे जनता के दिलों में रहने वाले विधायक हैं। उन्होंने कहा कि आज मसूरी विधायक गणेश जोशी पूरे प्रदेश में सैन्य हितों की पैरवी करने वाले जनप्रतिनिधि बन गए हैं।”