मसूरी विधायक ने रिस्पना नदी किनारे बस्तियों का भ्रमण कर दिए निर्देश

0
1006

देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को रिस्पना नदी के किनारे आर्यनगर, बारीघाट, बाडीगार्ड बस्ती, धोरण पुल आदि स्थानों का सिंचाई विभाग के बाढ़ नियत्रंण अधिकारियों संग भ्रमण किया और आगामी बरसात से पूर्व बस्तियों के सुरक्षात्मक कार्यो को किये जाने के निर्देश दिये।

विधायक जोशी ने बताया कि रिस्पना नदी के किनारे कांठबंगला पुल से आर्यनगर तक सुरक्षात्मक कार्यो हेतु 150 लाख का आगणन विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है और नाबार्ड के माध्यम से इस योजना की स्वीकृति प्राप्त होनी है। उन्होनें बताया कि शीघ्र कार्य कराये जाने को लेकर विभाग को निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान सार्टटर्म योजना बनाये जाने को लेकर भी चर्चा हुई।

इससे पहले विधायक जोशी ने साकेत कालोनी लेन-4 में एमडीडीए की अवस्थापना निधि से बनने वाली लगभग 14 लाख की सड़क का शिलान्यास किया। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ कार्य कर रही है। उन्होनें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभा प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए वह स्वयं प्रत्येक स्तर पर जा रहे हैं।