अपना लेटर हेड देख भाजपा विधायक के होश फाख्ता

0
3511
स्थानीय भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल अपने लेटर हेड को देखकर दंग हैं। सदस्य विधानसभा उत्तराखंड के रूप में 13 मार्च को जारी मुख्यमंत्री को संबोधित इस पत्र पर उनके हस्ताक्षर भी हैं। यही नहीं लेडर हेड में उनकी मुहर भी लगी हई है।
इस कथित पत्र में उन्होंने कहा है कि जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की हड़ताल से राज्य में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गहतोड़ी ने इस पत्र में मुख्यमंत्री से सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने का आग्रह किया है।
चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा है-‘मुझे भी ये पत्र सोशल मीडिया से मिला है। इसे मैंने निर्गत किया ही नहीं है। मैं सरकार का सदस्य जरूर हूं। मुझे सरकार ने इसके लिए अधिकृत नहीं किया है। फर्जी पत्र वायरल कर मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।’