सीपीयू महिला दरोगा से विधायक ने की अभद्रता, यहां देखें विडियो

0
909

विधायक राजकुमार ठुकराल और विवादों का नाता खत्म होता नही दिख रहा है। ठुकराल का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कोतवाली में हंगामा करते हुए सीपीयू महिला दरोगा से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में महिला दरोगा ने तहरीर दे दी है। ऐसे में विधायक एक बार फिर पुलिस जांच के घेरे में आ गए हैं।

दरअसल बीते शुक्रवार को भोट (रामपुर) निवासी राजवीर अपनी पत्नी रेनू के साथ बाइक से रुद्रपुर की गांधी कॉलोनी आ रहा था। इस दौरान इंद्रा चौक पर सीपीयू दरोगा अनीता गैरोला ने बाइक सवार दंपति को रोका। बताया गया कि इस दौरान बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और वह नशे में धुत था। बाइक के कागजात दिखाने की बात कहने पर राजवीर भड़क उठा और सीपीयू कर्मियों से उलझ गया था। आरोप लगाया गया था कि सीपीयू कर्मियों ने राजवीर की पत्नी रेनू से मारपीट की है। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया था। विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए थे। आरोप है कि उन्होंने सीपीयू महिला दरोगा से अभद्रता की। इसके बाद पुलिस की ओर से राजवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं महिला दरोगा से अभद्रता करने के मामले में एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि महिला दरोगा ने तहरीर दी है। फिलहाल इस तहरीर को इस मुकदमे में ही जोड़ दिया गया है। इससे विधायक ठुकराल पुलिस की विवेचना का हिस्सा बन चुके हैं। बताया कि जांच के बाद विधायक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मैं रम्पुरा में गैस सिलेंडर बंटवाने के बाद निकल ही रहा था कि इंद्रा चौक पर भीड़ देखकर रुक गया। इस दौरान लोगों ने मुझे बताया कि यहां पुलिस ने एक महिला से मारपीट कर दी है। इस पर मैं भी वहां पहुंचा था। लेकिन वहां मैंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की। बस महिला से मारपीट को लेकर पुलिस से विरोध जताया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ठुकराल कई बार प्रशानिक अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों से भिड़ते नज़र आ चुके हैं। अब देखना ये होगा कि इस मामले में पार्टी के नेता ठुकराल का किस तरह बचाव करते हैं।

यहां देखें विडियोः