विधायक ने पीएमजेएसवाई के अभियंताओं की कार्य प्रणाली पर उठाये सवाल

0
1094

(उत्तरकाशी) यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने पीएमजेएसवाई के अधिकारियों की काम करने की प्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का काम में रुचि नहीं है। यही कारण है दर्जनों सड़के आज भी बगैर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लटकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि बड़कोट और चिन्यालीसौड़ नगर पालिका को जल्द ही पंपिंग पेयजल योजनाएं चलाने की बात कही है। विधायक ने कहा कि विधायक निधि से यमुनोत्री के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जहां शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा दी गई हैं, वहीं हाई स्कूल व इंटर कालेजों और महाविद्यालयों को फर्नीचर के लिए एक-एक लाख की विधायक निधि दी गई है।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत नगर के सोमवार को बड़कोट स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पीएमजेएसवाई के अभियंताओं की धीमी कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि अधिकारियों की फॉरेस्ट क्लीरियेंस में रूचि न लेने के कारण कई सड़कें अटकी पड़ी हैं। समय पर पत्रावलियों का निस्तारण न होने के कारण कई सड़कों को बजट भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। खरादी-स्यालना-भंसाड़ी मोटर मार्ग का उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट क्लीरियेंस के नोडल अधिकारी के यहां से तीन बार आपत्ति आने के बाद भी पीएमजेएसवाई पुरोला के अभियंता निस्तारण करने के बजाय फिर उन्हीं बिंदुओं को रिपीट कर रहे हैं। जिस पर आपत्तियां हैं। हनुमानचट्टी-निसणी, जुणंग-कुमारकोट, बड़कोट-पौंटी, लसरी-बसराली, मोरगी-कुरड़ा, राना-दांगुण गांव-पिण्डकी-मदेश, कुथनौर हलना मोटर मार्गाें पर तेजी से कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही अस्पतालों में स्टॉफ व उपकरणों की स्थिति को मजबूत किया जायेगा। जबकि बड़कोट और चिन्यालीसौड़ में पेयजल की समस्याएं दूर करने के लिए विधायक निधि से पंप‌िंग पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही हैं।