नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तनुश्री दत्ता ने एक और बयान जारी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि इसकी विचारधारा अलकायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसी है। यह पार्टी, धार्मिक हिंसा , असहिष्णु विचारधारा वाली है। इसलिए किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले आप पहले तथ्यों को जांच लें।
तनुश्री ने आगे कहा कि वह अब धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता सामी सिद्दीकी ये चारों मिलकर झूठ बोल रहे हैं। एमएनएस पार्टी ने बाहर से लोग बुलाए थे, मुझ पर हमला करवाने के लिए। साथ ही तनुश्री ने सबसे अनुरोध किया कि वो पुराना फुटेज खंगालें और देखें कि उस रात क्या हुआ था और किस तरह से हम पर हमला करवाया गया था।
उल्लेखनीय है कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में आई फिल्म ओके हॉर्न प्लीज के सेट पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाया है। हालांकि नाना पाटेकर इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए आए हैं। नाना ने हाल ही में तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ उन्हें एक लीगल नोटिस थमाया है। इस नोटिस में नाना ने तनुश्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे नकारते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।