अब मोबाइल फोन से करें पासपोर्ट आवेदन

0
962

नई दिल्ली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर पासपोर्ट आवेदन के लिए मोबाइल प्रणाली लॉन्च की। अब पासपोर्ट के लिए मोबाइल फोन के जरिए आवेदन किया जा सकेगा।

इस मौके पर सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी कोशिश पासपोर्ट सेवा को आम लोगों के लिए सरलीकृत करने की रही है, ये कदम भी उसी के लिए उठाया गया है। साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही देश के हर संसदीय क्षेत्र में कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा।

संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह की उपस्थिति में पासपोर्ट आवेदन के लिए मोबाइल फोन सुविधा लॉन्च करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी सरकार ने 48 महीनों में जो किया, वह इस देश में 48 साल में भी नहीं हो पाया था। मात्र 48 महीनों में हमारे मंत्रालय ने पूरे देश में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या 307 कर दी, जो पहले मात्र 77 थी।

पासपोर्ट आवेदन के लिए मोबाइल सुविधा लॉन्च करने पर हुई सुविधा को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई हैं। दिल्ली की सुभाषनी त्रिपाठी ने मंगलवार को ही अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन अपने मोबाइल फोन से किया। उनका कहना है कि मोबाइल पर पासपोर्ट आवेदन की सुविधा आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। अब लोगों को पासपोर्ट आवेदन के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत नहीं होगी, साथ ही पासपोर्ट आवेदन के साथ जरूरी कागजातों को अपलोड करना भी आसान होगा। मोबाइल के जरिए अपने दस्तावेज स्कैन करो और उसे पासपोर्ट आवेदन के साथ अपलोड कर दो।