कांवड़िये के भेष में तीन मोबाइल चोर धरे

0
675

दून पुलिस ने कांवडियों के भेष में मोबाइल चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत एक लाख से ऊपर आंकी गई है।

पटेलनगर थाने से मिली सूचना के अनुसार 16 जुलाई को नत्थुवाला पेलियों, थाना पटेलनगर, निवासी दीपक कश्यप ने दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विशष टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शनिवार को कुरूक्षेत्र ,हरियाणा के थाना लाडवा, क्षेत्र से चोरी के सामान के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुरूक्षेत्र हरियाणा निवासी संजीव उर्फ दीपा, नरेश उर्फ नीशू, राजा खान के रूप में हुई है। जो राजमिस्त्री, सेल्समेन, गाड़ी मैकेनिक का काम करते हैं।

आरोपियों ने बताया कि संजीव अपने दोस्तों राजा खान, नरेश के साथ नीलकंठ कांवड मेला गया था, लौटते समय रात को नया गांव की बंद दुकान में ताला तोड़कर दुकान से मोबाइल, नकदी, चार्जर चोरी कर लिए गए। चोरी की घटना के बाद आरोपी हरिद्वार के रास्ते अपने गांव हरियाणा चले गए। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।