राहत कार्य को गई टीम खुद फसी

0
762

ऊधमसिंहनगर, जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक फ़ोन आया कि पहाड़गंज कल्याणी नदी में बाढ़ आ गयी है जहा पर दर्जनो लोग फसे हुए है। जिसके कुछ देर बाद रोडवेज में बम होने की सूचना ,जबकि विकास भवन में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में 334 लोगो को तत्काल अलग अलग जगहों में टीम गठित कर लोगो को रेस्क्यू किया गया।

जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रुद्रपुर में तीन अलग अलग जगह मॉकड्रिल की गई। आग, बम ओर बाढ़ की सूचना मिलने पर पुलिस,पीएसी, बोम निरोधक, फायर, स्वास्थ्य, एसडीआरएफ सहित 334 कर्मचारियों को लगाया गया। 334 कर्मचारियों को तीन यूनिट में बाटा गया पहली यूनिट ने कल्याणी नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया वही दूसरी यूनिट ने बस अड्डे में पहुच कर बम को डिफ्यूज किया गया। जबकि तीसरी टीम ने विकास भवन में पहुचकर आग में काबू पाया। मॉकड्रिल के दौरान कई खामियां पाई गई जिसे सुधारने के निर्देश भी दिए गए। वही एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि, “बाढ़ की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुची जहा पर 6 लोगो को रेस्क्यू किया गया जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे। बस स्टैंड में बम की सूचना पर बम निरोधक दस्ता को रवाना किया गया जहा पर उन्होंने बम को डिफ्यूज किया गया इस दौरान भगदड़ में एक कि मौत और 2 लोग घायल हो गए थे, तीसरी घटना विकास भवन के तीसरे माले में आग लगने की थी जिसमे 3 लोगो को गंभीर चोट आई थी जबकि 10 लोगो को मामूली चोट आई है सभी को रेस्क्यू किया गया।

वही एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि, “कुछ कमियां मौक ड्रिल के दौरान पाई गई है जल्द ही उनमें सुधार किया जाएगा आगे भी इस तरह के मौक ड्रिल जिले में चलते रहेगे ताकि जिले के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे।”

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने पहाड़गंज पहुची गयी टीम खुद ही फस कर रह गयी आलम ये रहा कि लोगो को राहत बचाव को पहुची स्वास्थ विभाग की एबीलेन्स ही फस गयी ऐसे में स्थानीय लोगो ने उसे धक्का मार कर रेस्क्यू किया।