प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को तीन साल हो गए। इन तीन वर्षो में तमाम योजनाएं बनी। इन योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए हल्द्वानी में मोदी फेस्ट आयोजित किया गया है। गुरुवार को रामलीला मैदान में इसकी शुरुआत हुई। उद्घाटन करने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पहुंचे, लेकिन वहां पर लोगों की संख्या नहीं होने पर वह भड़क गए और आयोजकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केवल बेहतरीन टेंट लगा देने और मंत्री का भाषण करा देने भर से काम नहीं चलेगा। जिन गरीब लोगों के लिए बेहतरीन योजनाएं बनाई गई हैं, उनका अभी आधे लोगों को भी लाभ नहीं मिला है। उन्होंने मंच से ही सख्त अंदाज में आयोजकों को कहा, जिस उद्देश्य के लिए आप लोगों को यहां भेजा है, उसे पूरा करें। पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नेता दिखें, लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। इस मंच से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह फेस्ट दो दिन और चलेगा।