मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बन रही फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये फिल्म देश-विदेश के सिनेमाघरों में आगामी 12 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
उत्तरांचल का शेड्यूल पूरा करने के बाद इन दिनों मुंबई में फिल्म की टीम अंतिम दिनों की शूटिंग करने में व्यस्त है। इस शेड्यूल की समाप्ति के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में चली जाएगी और फिल्म का प्रमोशन शुरु कर दिया जाएगा। इस फिल्म की शुरुआत जनवरी में हुई थी, जब मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अलग अलग भाषाओं में इस फिल्म के 23 पोस्टर लांच किए थे। इसके बाद अहमदाबाद से फिल्म की शूटिंग शुरु होकर गुजरात की अलग अलग लोकेशनों पर पंहुची।
गुजरात के अलावा दिल्ली और उत्तरांचल की अलग अलग लोकेशनों पर इस फिल्म की शूटिंग की गई। ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेराय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में देखा जाएगा। बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट, राजेंद्र गुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतिन कर्येकर, प्रशांत नारायणन और अक्षत सलूजा फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। विवेक के पिता सुरेश ओबेराय और संदीप सिंह के बाद अब निर्माता आनंद पंडित भी इस फिल्म के निर्माताओं की टीम में शामिल हो चुके हैं।