शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भारत माता की जय के नारों के साथ जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने रुद्रपुर को मिनी हिंदुस्तान कहकर संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने रुद्रपुरवासियों को बधाई देकर कहा कि मेरे सामने उत्तराखंड नहीं बल्कि लघु हिंदुस्तान है । मोदी ने कहा कि आज विश्व के लोग योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विजय श्री की शुरुआत हो रही है।
उत्तराखंड को हरदा टैक्स से मुक्त करना हैःपीएम मोदी ने कहा कि हमें उत्तराखंड को हरदा टैक्स से मुक्त करना है। 11 मार्च को पूरा उत्तराखंड विजय दिवस मनाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के बुजुर्गो को सस्ती दवाई और युवाओं को रोजगार देना चाहती है। हमें देवभूमि को आगे बढ़ाने का अवसर दें। हिन्दुस्तान में ऐसा कोई परिवार नहीं है जो चारधाम यात्रा नहीं करना चाहता हो,लेकिन लोग यहां के हाल देख कर डर जाते हैं लेकिन चारधाम रास्तों का विस्तार करने के बाद यात्रा में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।मुझे साफ दिखाई दे रहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी। उत्तरखंड में हमें एक मौका और दें। उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड बनाया है। भाजपा सरकार यहां की हर समस्या को प्रमुखता से हल करेगी। मेरे सामने उत्तराखंड नहीं बल्कि लघु हिन्दुस्तान है। रुद्रपुर की पल- पल की खबर पूरे हिन्दुस्तान में फैलती है। आम बजट में हमने छोटे व्यव्साय के फैसले किए हैं और आगे भी प्रमुखता के साथ ऐसे फैसले लेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के नतीजों से हमें संदेश मिल गया है। उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारों को परेशान नहीं करती है, जिन्होंने देश को लूटा है उन्हे देश को लौटाना होगा। पीएम ने कहा कि राजनीति में बाहुबली शब्द की आलोचना होती है। अखबार में आ जाएं कि उक्त बाहुबली को टिकट दिया गया है तो लोग उस से नफरत करते हैं। उत्तराखंड में राजनेता खुद को बाहुबली कहलाने में शर्म नहीं खाते।