नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय, आठ को नैनीताल लोकसभा में पार्टी के लिए करेंगे वर्चुअल प्रचार

0
352
प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी तैयारी में जुट है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अपने राष्ट्रीय नेताओं को उतारने जा रही है। पार्टी उम्मीदवार भी अपने बड़े नेताओं को अपने-अपने विधानसभा में कार्यक्रम लगाने की मांग कर रहे हैं। रैली और कार्यक्रम के सफल तैयारियों को लेकर पार्टी की बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है। इस रैली के संयोजक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभाओं में 56 स्थानों पर यानि हर विधानसभा में चार स्थानों पर, एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी उत्तराखंड का दौरा करना चाहते हैं उन्हें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिली तो उनका भी कार्यक्रम अल्मोड़ा के लिए तय किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली सोशल मीडिया के जरिए आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा।

नड्डा, गडकरी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर-

उन्होंने बताया कि कल 07 फरवरी को बागेश्वर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। वे स्वयं इस कार्यक्रम में नड्डा के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कालाढूंगी विधानसभा में उम्मीदवार बंशीधर भगत के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी स्तर पर गडकरी के कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

भाजपा महामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार विकास को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया है। डबल इंजन की सरकार के होने से केंद्र की ओर से उत्तराखंड में शुरू की गई एक लाख चालीस हजार करोड़ की योजनाओं को समय से पूरा करने में आसानी रहेगी। भाजपा 60 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी। हम पिछली बार से तीन सीटें ज्यादा लेकर आएंगे।