देहरादून, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय प्रवास पर सोमवार को आज देहरादून पहुंचेंगे। मोहन भागवत उत्तराखंड में चल रहे संघ कार्यों के बारे में स्थानीय पदाधिकारियों से बात चीत करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्षेत्र कार्यवाह (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) शशिकान्त दीक्षित ने बताया की संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार की शाम को तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय पहुंचेंगे, यहीं रात्रि विश्राम करेंगें। दीक्षित ने बताया की आठ फरवरी तक मोहन भागवत देहरादून में रहेंगे। इस अवधि में उत्तराखण्ड प्रान्त के विशिष्ट लोक संस्कृति व कला साधकों साहित्यकारों तथा शिक्षाविदों से भेंटवार्ता करेंगे। उन्होंने बताया सात फरवरी की सांय काल संघ के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के परिवार सम्मेलन के कार्यक्रम में भागवत का उद्बोधन प्राप्त होगा।
इसी क्रम में शाखा के मुख्य शिक्षक एवं प्रान्त स्तर तक के कार्याकर्ताओं से विभिन्न बैठकों के माध्यम से भेंटवार्ता एवं संघ कार्य की समीक्षा के साथ ही मार्गदर्शन करेंगे। पत्रकार वार्ता में क्षेत्र कार्यवाह शशिकान्त दीक्षित के साथ सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय कुमार, महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु आग्रवाल भी उपस्थित थे।