खतौली रेल हादसे के पीड़ितों पर नहीं किया रहम, वसूले टिकट के पैसे

    0
    803
    परिवहन

    पुरी से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को मुजफ्फरनगर खतौली के निकट हुए ट्रेन हादसे में घायलों को परिवहन निगम की बसों में हरिद्वार के लिए विधायक और सांसदों ने यह कहकर बिठाया कि परिवहन निगम की बस द्वारा आपको हरिद्वार निःशुल्क छोड़ा जाएगा, लेकिन हुआ उल्टा।

    परिचालक ने नि:शुल्क सेवा कहकर बस में बिठा लिया, लेकिन करीब 20 किलोमीटर चलने के बाद परिचालक ने रात्रि के समय पीड़ितों से किराया मांगा और कहा कि टिकट कटा लो नहीं तो गाड़ी से उतर जाओ। घायलों को हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम आने के लिए छह वर्ष की घायल बालिका तक का किराया परिचालक ने ले लिया। जेब में पैसा न होने कारण ट्रेन दुर्घटना के शिकार यात्री टिकट मांगने पर परेशान हो गए। ट्रेन हादसे में घायल और दूसरा उनके पास खाने तक को पैसा नहीं ऐसे में वे टिकट कैसे खरीदते।
    एक यात्री की जेब में कुछ रुपये थे जिससे उन्होंने टिकट खरीदा और हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी आपबीती बताई। अब सवाल यह उठता है कि जब अधिकारियों द्वारा दुर्घटना के घायल यात्रियों को हरिद्वार लाने की व्यवस्था की गई थी तो परिवहन कर्मी ने उनके टिकट कैसे काटे।
    वहीं, इस संबंध में हरिद्वार के एआरएम सुरेश चौहान ने कहा कि सभी कंडक्टर को निर्देश दिया गया था कि हादसे में पीड़ित यात्रियों को निःशुल्क यात्रा कि सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर संबंधित बस कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ित यात्रियों के पैसे भी वापस किए जायेंगे।