उत्तराखंड में 27 जून को पहुंचेगा मानसून, दून में निकली धूप

0
685
Weather, Uttarakhand
Weather

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित अधिकतर हिस्सों में सोमवार को धूप निकलने से लोगों को गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार उत्तराखंड में मानसून 27 जून तक पहुंचने की संभावना है। जबकि दून में आज हल्की बारिश के आसार हैं।
सोमवार को राजधानी देहरादून में सुबह से खिली धूप निकली। जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रविवार को हुई बारिश से सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में छाई धूल और धुंध से राहत मिल गई। सोमवार दोपहर तक देहरादून का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है, वहीं नमी 52 प्रतिशत बनी हुई थी। अगले 24 घंटे में देहरादून एवं आसपास के कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि 22 जून है। लेकिन, इस बार पश्चिमी विक्षोभ के करीब एक सप्ताह देर से सक्रिय होने से उत्तराखंड में मानसून 26-27 जून के बीच पहुंचने के आसार हैं। इस दौरान देहरादून में एक से 17 जून के बीच 34.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में भले ही मानसून आने में अभी देर हो, लेकिन मानसून-पूर्व बारिश अगले कुछ दिन मौसम को सुहाना रखेगी।