एक जुलाई से पूरे प्रदेश में बरसेंगे बदरा

0
435
उत्तराखंड
मैदानी क्षेत्रों की तरह उत्तराखंड में भी पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन अब राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 1 जुलाई से मौसम परिवर्तित होगा। इस अवधि में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल का मानना है कि 1 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही साथ पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 2 जुलाई को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इनमें देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के अनेक स्थान शामिल हैं।
थपलियाल के अनुसार वर्तमान में तापमान में सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी आंकी गई है। वर्षा के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पारा गिरेगा और मैदानी क्षेत्रों के लोगों को उमस से राहत मिलेगी।