चमोली में ब्लाक स्तर पर हर महीने लगेगा बहुउद्देशीय शिविर : पंत

0
803

गोपेश्वर,  चमोली जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार कर्णप्रयाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमांत जिला होने के नाते सरकार का चमोली जिले पर विशेष ध्यान है।

जिला योजना की बैठक में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने से पहले कर्णप्रयाग में भाजपा कार्यकताओं ने प्रकाश पंत का स्वागत किया। काबीना मंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला योजना की बैठक में भाग लेने यहां आया हूं। यह जिला चीन सीमा से लगा हुआ है इसके विकास पर फोकस किया जाना अति आवश्यक है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम हर महीने चमोली जिले में ब्लाक स्तर पर बहुद्देशीय शिविर लगाने जा रहे है ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके और जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के डेढ साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि इस का फायदा उन्हें आने वाले लोक सभा चुनाव में भी मिलेगा।