मित्र पुलिस ने निभाई मित्रता

0
901

नोटबंदी के चलते देशभर में एटीएम और बैंकों में नोट बदलवाने और पैसे जमा करवाने को लेकर काफ़ी परेशान करने वासी तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं घंटों लोग लाइनों में। के हैं तो कहीं लंबे इंतज़ार के बाद एटीएमों में कैश नही है। इन सब के बीच देहरादून से उत्तराखंड पुलिस की तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें पुलिस ने घंटों लाइन में खड़े लोगों को पानी पिला कर कुछ राहत देने की कोशिश करी। बैकों और एटीएमों पर भीड़ और लंबी लाइनों के चलते पुलिस पहले से ही सतर्क थी लेकिन ड्यूटी से हट कर किये इसे मानवीय कृत ने लोगों का मन जीत लिया।