शिविर में 10,000 से अधिक लोगों ने किया योग

0
729
परमार्थ निकेत
FILE

ऋषिकेश। ‘करे योग रहे निरोग “के मंत्र के साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आरोग्य के साथ-साथ आध्यात्मिक पारिवारिक और सामाजिक मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। आज प्रत्येक मनुष्य की देह ही रोगालय नहीं हैं, बल्कि हाउस हॉस्पिटल एवं शरीर मेडिकल स्टोर बनते जा रहे हैं। इनकी समाप्ति के लिए आज योग करना प्रत्येक मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

ऋषिकेश में आयोजित पूर्णानंद कॉलेज के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2018 के समापन अवसर पर आयोजित निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर में योग करने आए 10,000 से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज चारों और बीमारियां महामारी की तरह फैल रही हैं। तनाव एवं लाइफस्टाइल डिजेज से चारों ओर रोगों का खतरा पसरा हुआ है। जिसे समाप्त करने के लिए योग का करना अत्यंत आवश्यक है। बाबा रामदेव ने कहा कि योग से शरीर बनता है योग यूनिटी कनेक्टिविटी को भी जोड़ता है। जीवन ही योग है, हम सब को योग से जीवन को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब योगी बने निरोगी बने। इससे पूर्व गुरुवार कि प्रातः 5:00 बजे से 10,000 से अधिक लोगों ने बाबा रामदेव के योग शिविर में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इसमें ऋषिकेश समेत नरेंद्र नगर, शिवपुरी, लक्ष्मण झूला, छिद्दरवाला, श्यामपुर, रायवाला, रानीपोखरी से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के तमाम अधिकारी कर्मचारी व आचार्य बालकृष्ण, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अतिरिक्त पदम भूषण भारत भूषण आचार्य भारद्वाज, पूर्व राज्य मंत्री मोहन सिंह गांववासी, गढ़वाल मंडल विकास निगम की महाप्रबंधक ज्योति खैरवाल, टिहरी के जिलाधिकारी ज्योति, नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।