पांच दिनों में 50 से अधिक लड़के-लड़कियां नशा करते गिरफ्तार

0
649
Representative Image

ऋषिकेश। चंद्रेश्वर नगर सुधार समिति द्वारा पिछले 5 दिनों से चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के दौरान अभी तक 50 से अधिक लड़के लड़कियों को चरस गांजा पीते हुए रंगे हाथ पकड़कर उठक बैठक कर उनके परिजनों को सौंपा ।
इसी श्रंखला में शुक्रवार की सुबह भी आईडीपीएल क्षेत्र के 3 छात्रों को चंद्रेशवर नगर सुधार समिति के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ा और उठक-बैठक करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। समिति के संयोजक प्रमोद शर्मा का कहना है कि वह इस अभियान को जब तक जारी रखेंगे, तब तक क्षेत्र में इस धंधे में लिप्त लोग अपना धंधा बंद नहीं कर देगें। नगर कोतवाल रितेश शाह का कहना है कि इस प्रकार के चलने वाले धंधे के विरुद्ध अभियान चलाकर इस पर रोक लगाए जाने का प्रयास करेंगे। जिसमें वह स्थानीय समितियों का भी सहयोग लेंगे। उनके आने से 2 दिन पूर्व चंद्रेश्वर नगर सुधार समिति द्वारा पुलिस को एक ज्ञापन भी दिया गया है जिसे गंभीरता से पुलिस ने लिया है।