पचास से अधिक लाभार्थियों को वितरित किये निःशुल्क गैस कनेक्शन

0
589

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट के डाकरा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 50 से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं सहायक उपकरण वितरित किये।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के 723 जनपदों में से 714 जनपदों में आज तक 6 करोड़ 81 लाख लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्होनें बताया कि प्रदेश में 3 लाख पैंतीस हजार माताओं-बहनों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि गढ़ी-डाकरा क्षेत्र में अब तक 500 से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होनें कहा कि आगामी समय चुनाव का है और हमें स्वार्थ छोड़कर मोदी के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि धुआं रहित घर में खाना बनाने की सुविधा, वायु प्रदुषण में कमी के साथ वन एवं भू-संरक्षण सहित आर्थिक विकास एवं सशक्तिकरण पर मुख्य रुप से इस योजना के अर्न्तगत फोकस किया गया।
विधायक जोशी ने कहा कि 28 फरवरी को माता सतंला देवी मंदिर के विकास कार्य का लोकार्पण किया जाऐगा और गढ़ी कैंट में पेयजल की योजनाओं को भी तीव्र गति से किया जा रहा है।
सभा को छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विण्णु प्रसाद एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया और केन्द्र एवं राज्य सरकार के विकास कार्यो का व्याख्यान किया।
इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विण्णु प्रसाद, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, देवेन्द्र पाल सिंह, सभासद मेघा भट्ट, सभासद मधु खत्री, नीतू बिष्ट, रेखा, प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।