बेटे के विदेश जाने के वियोग में- मां ने दी जान

0
699
शव

देहरादून, थाना पटेलनगर क्षेत्र के गुरु रोड़ पर एक रिटायर्ड महिला टीचर द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस  जानकारी घटना आज सुबह तड़के साढ़े चार बजे की जब महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर ख़ुद आग के हवाले कर दिया,घटना के वक्त घर पर कोई ना होने के कारण महिला पूरी तरह जलकर खत्म हो गई।

थाना पटेलनगर के जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर जगत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आज प्रातः लगभग  4:30 बजे पूनम रानी गुप्ता, पत्नी शशि कुमार गुप्ता, उम्र 61 साल, निवासी 22 गुरु रोड, थाना पटेल नगर, देहरादून द्वारा अपने ऊपर रिफाइंड का तेल डालकर आग लगा दी गई है जिससे उसका पूरा शरीर जलकर खत्म हो गया, मौके पर फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पाया गया है।  जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त घर में मृतका का बुजुर्ग पति दूसरे कमरे पर सो रहे थे। उसी बीच मृतका ने बहार वाले कमरे को लॉक कर घटना को अंजाम दिया। आग लगने सूचना घर के दूसरे हिस्से में रह रहे किरायेदारों ने दी।”

वही घटना के बाद पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में ये जानकारी सामने आयी कि मृतक महिला का शादीशुदा बेटा अपनी माँ लाख मना करने के बावजूद मां की ममता को मारकर बीते मार्च में अपना घर छोड़ लंदन (विदेश) में सेटल हो गया था, जिसके बाद से अपने बेटे के विलाप में माँ डिप्रेशन की शिकार हो गई थी। जानकारी के अनुसार मृतका की दो शादीशुदा बेटियां भी हैं जो बेंगलुरू में रहती हैं, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।