‘लाल सिंह चड्डा’ का मोशन पोस्टर जारी, अलगे साल रिलीज होगी फिल्म 

0
510
आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ का मोशन पोस्टर बुधवार को जारी हो गया है।इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगी।
अभिनेता आमिर खान ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।आमिर ने लिखा-‘क्या पता हम में है कहानी,या है कहानी में हम!
फिल्म लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड फिल्म ‘फारेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है, कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है,जबकि फिल्म को अद्वैत चन्दन डायरेक्ट कर रहे है।
आमिर और करीना इस फिल्म में तीसरी बार स्क्रीन साथ में शेयर करेंगे। इससे पहले आमिर और करीना फिल्म तलाश और थ्री इडियट में साथ नजर आएं थे। अब इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक बार फिर से दर्शक देख सकेंगे। फिल्म लाल सिंह चड्डा अगले साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।