पांच दिनों के लिये पहाड़ों में रहेगा माउण्टेन बाइकिंग का रोमांच

0
504
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने गुरुवार को पर्यटन विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क पांच दिवसीय माउण्टेन बाइकिंग, साइकिलिंग (एमटीबी) प्रशिक्षण प्राप्त 22 युवक-युवतियों को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया।
जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले साइकिलिंग प्रशिक्षण में युवक-युवतियां जहां साहसिक गतिविधियों से रूबरू होगें वहीं वे साइकिलिंग प्रशिक्षण में अपने हुनर की प्रतिभा को भी दर्शाएंगे।
जिलाधिकारी डा.चौहान ने सभी साइकिलिंग प्रतिभागियों को बेहतर प्रशिक्षण लेने के साथ ही साहसिक स्पर्धाओं में समय-समय पर प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अधिक से अधिक युवक-युवतियां प्रतिभाग करें ताकि हिमालय क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन को विकसित करने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार के नये संसधान स्थापित हो सकें।  इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी,आकाश जोशी, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री आदि मौजूद रहे।