24 अप्रैल को सलमान की फिल्म भारत का ट्रेलर

0
702

मुंबई, इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की नई फिल्म भारत का ट्रेलर आगामी 24 अप्रैल को लांच किया जाएगा। साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख भी तय कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में पंहुचेगी। सलमान खान पिछले कई सालों से ईद के मौके पर फिल्में रिलीज करते आ रहेिछले दो सालों में ईद के मौके पर रिलीज हुईं ट्यूबलाइट (2017) और रेस 3 (2018) फिल्मों को बाक्स आफिस पर सफलता नहीं मिली थी। इस लिहाज से इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही भारत को सलमान खान के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सौ करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैट्रीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पतानी, तब्बू और नूरा फतेह जैसे सितारे काम कर रहे हैं।

अली अब्बास जाफर इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिनके साथ सलमान की टाइगर जिंदा है और सुलतान के बाद ये तीसरी फिल्म है। फिल्म में सलमान खान को सात अलग अलग अवतारों में देखा जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है। सलमान खान ने 2020 में भी ईद के मौके पर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह के रिलीज होने की घोषणा की है। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं। इंशाअल्लाह के साथ ही ईद के मौके पर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज करने की घोषणा की गई है, जिसमें अक्षय कुमार आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख की भूमिका में नजर आएंगे।