मुंबई, एक तरफ इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म विवादों की सुर्खियां बनी हुई है, क्योंकि रिलीज के पहले चुनाव आयोग ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी और अब एक और फिल्म की चर्चा तेज होती जा रही है। बाघिन नाम से बनी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी है। फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की नायिका का अंदाज भी ममता बनर्जी जैसा नजर आता है।
निर्माता का कहना है कि, “वे आगामी 3 मई को इस फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा मोदी की फिल्म पर जिस तरह से रोक लगाई गई, उसे देखते हुए इस बात की संभावना कम है कि ये फिल्म चुनावों के पूरा होने तक रिलीज हो सके।” फिल्म के निर्माता पिंकी मंडल का तर्क है कि उनकी फिल्म के टाइटल में किसी नेता का नाम नहीं है। ये फिल्म किसी नेता की बायोपिक के तौर पर नहीं बनी है।”
पिंकी मंडल फिल्म के लेखक भी हैं और उनका कहना है कि ये फिल्म बंगाल की एक ऐसी युवती की है, जो राजनीति के पटल पर चमकती है और राज्य को कम्युनिस्ट पार्टियों के लंबे शासन से मुक्ति दिलाने का काम करती है। फिल्म में इस महिला के किरदार का नाम इंदिरा बनर्जी है। इस किरदार को बंगाली अभिनेत्री रुम दासगुप्ता ने निभाया है और उन्होंने स्वीकार किया है कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने ममता बनर्जी की जिंदगी की गहराई से स्टडी की है।
निहाल दत्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। उनका कहना है कि ये काल्पनिक फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के मसाले भी हैं। निहाल दत्ता मानते हैं कि उनकी फिल्म का मोदी की फिल्म जैसा केस नहीं है, इसलिए इस फिल्म की रिलीज पर कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।