इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म रंगून के बाद निर्देशक विशाल भारद्वाज के निर्देशन में शुरू होने जा रही नई फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये फिल्म अगले साल 2018 में 2 अक्तूबर को रिलीज की जाएगी। संयोग से सन 2014 में 2 अक्तूबर को ही विशाल भारद्वाज द्वारा कश्मीर मुद्दे पर बनी फिल्म ‘हैदर’ रिलीज हुई थी, लेकिन बाक्स आफिस पर फिल्म सफल नहीं रही थी।
विशाल की नई फिल्म में ‘पीकू’ के बाद इरफान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर काम करने जा रही है। इरफान ने विशाल के साथ इससे पहले ‘मकबूल’, ‘सात खून माफ’ और ‘हैदर’ फिल्मों में काम किया है, जबकि दीपिका के लिए उनकी फिल्म में काम करने का ये पहला मौका होगा।
इस फिल्म की एक और खास बात ये होगी कि विशाल भारद्वाज इस फिल्म के सिर्फ निर्माता और लेखक होंगे, जबकि इसका निर्देशन हनी त्रेहान करने जा रहे हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म होगी। ये फिल्म मुंबई के मशहूर क्राइम जर्नलिस्ट रहे एस हुसैन जैदी के उपन्यास, ‘माफिया क्वींस आफ मुंबई’ की एक स्टोरी ‘फैमी टेल’ पर आधारित बताई गई है।
विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर रोहन नरुला इसकी पटकथा लिख रहे हैं। ‘रंगून’ की पटकथा भी इसी टीम ने लिखी थी। नई फिल्म में दीपिका मुंबई के अंडरवर्ल्ड की एक महिला सरगना राहिमा खान का किरदार करेंगी, जो सपना दीदी के नाम से जानी जाती थी और 90 के दशक में मुंबई के अपराध जगत में उसका दबदबा रहा था। इरफान का रोल एक ऐसे छुटभैये गैंगस्टर का है, जो राहिमा के साथ प्यार में पड़ जाता है। कहानी कुछ यूं बताई जाती है कि राहिमा के पति को दाऊद ने धोखे से मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए राहिमा खुद कमान संभालती है और इरफान के किरदार की मदद से दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान दाऊद इब्राहिम की हत्या का प्लान बनाती है, लेकिन मैच से पहले दाऊद को इसकी भनक लग जाती है और उसी मैच के दौरान राहिमा की हत्या कर दी जाती है।