‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में होंगी मृणाल ठाकुर के साथ शाहिद कपूर

0
902

‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी सफल फिल्मों के बाद अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्द ही अगली फिल्म में नजर आएंगी। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘जर्सी’ में दिखाई देगी। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘कन्फर्म, मृणाल ठाकुर तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ नजर आएगी। मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर 30’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘जर्सी’ को गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी।’

मृणाल ने कहा कि मैं ‘जर्सी’ में शाहिद के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्सुक हूं। जब मैंने मूल फिल्म देखी तो मैं काफी प्रभावित हुई। मुझे लगा कि उन दो घंटों में मैंने अनुभवों का एक पूरा जीवन जी लिया है। मैं हिंदी दर्शकों के लिए ऐसी प्रभावशाली फिल्म के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं। तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। ‘जर्सी’ को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में नानी के अलावा सत्यराज, ब्रह्माजी और रोहित कामरा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक को अल्लु अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म दिसंबर से फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म की कहानी क्रिकेट में होने वाली राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म में क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर दोबारा दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थी।