सड़क सुरक्षा का संदेश दिया साइकल सवारों ने

0
1022

एमटीबी हिमालाय का तीसरा एडिशन शनिवार को मसूरी में खत्म हुआ। इस सपर की शुरुआत 8 अप्रैल को नैनीताल से हुई थी। 800 किमी का सफर तय करके 56 साइकिल सवारों ने गढ़वाल और कुमाऊ मडल से शपर करते हुए पर्यावरण के बचाव और सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाया। साइकिल फेडरेशन आॅफ इंडिया और ऱाज्य पर्यटन विभाग ने मिलकर इस रेस का आयोजन कियी था। इसमें देसी और विदेशी सवारों के साथ 6 महिला साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया।

एशिया की सबसे लंबी एमटीबी रेस के आखिरू दिन स्कूली बच्चों ने टिहरू बाीपास झंडे फहराकर रेस का अपने आखिरी चरण में स्वागत किया। कोलंबिया के माॅरिसियो पचान मेलो ने ये रेस जीती। अपनी जीत पर मेलो ने कहा कि ” यह सपर उनके लिये काफी मजेदार रहा”। वहीं भारतीय श्रेणी में प्रथम और इंटरनेशनल में तीसरा स्थान प्रप्त करने वाले फैसल का मानना है कि “रेस मुश्किल ज़रूर थी लेकिन उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इस रेस को पूरा करने का मज़ा ही कुछ और रहा”।