ई-कॉमर्स दिग्‍गज बनने की ओर मुकेश अंबानी, पेश किया निवेश प्‍लान

0
598
नई दिल्‍ली,  निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक बनने के करीब हैं। अंबानी ने डिजिटल सर्विस होल्डिंग कंपनी को बनाने के लिए 24 बिलियन डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपये) का प्लान पेश किया है। दरअसल मुकेश अंबानी की कोशिश इस प्लान की मदद से भारत में इंटरनेट शॉपिंग में दबदबा बनाने की रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी के पास करीब 56 बिलियन डॉलर (3.85 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति है। वहीं, सऊदी अरब की तेल कंपनी को रिलायंस ऑयल एंड केमिकल बिजनेस की 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 75 बिलियन डॉलर हो गई है। ऐसे में अंबानी अगले कुछ साल में ई-कॉमर्स सेक्टर के निवेश की योजना है। साथ ही कंपनियों को कर्ज मुक्त बनाने का प्लान है। जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) डिजिटल बिजनेस के लिए पूरी तरह से एक सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी, जहां एक ही प्‍लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी सुविधाएं।