उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बद्नीनाथ के दर्शन कर दिया दो करोड़ का दान

0
533
अंबानी
FILE

गोपेश्वर। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनके पुत्र अनंत अंबानी भी थे। अंबानी ने चंदन और केसर की खरीद के लिए दो करोड़ रुपये का दान दिया है।
मुकेश अंबानी शनिवार सुबह करीब नौ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीड़ी सिंह और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने फूल- मालाओं से मुकेश अंबानी और उनके पुत्र का स्वागत किया। अंबानी ने भगवान बदरी विशाल की पूजा के लिए चंदन और केसर की खरीद के लिए दो करोड़ रुपये का दान किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने भी फोन पर अंबानी का बदरीनाथ धाम पहुंचने पर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अक्टूबर माह में पुनः आने का न्यौता दिया है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ के दर्शन के बाद अंबानी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं।