प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किये बदरी-केदार के दर्शन

0
737
गोपेश्वर,  प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शनिवार को बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन  कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने बदरीनाथ धाम को दो करोड़ रुपये के साथ ही चंदन व केसर देने और कर्नाटक में चंदन के लिए भूमि देने की बात भी कही।
दीवाली के पावन पर्व पर मुकेश अंबानी ने पहले बदरीनाथ धाम पहुंच कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने  बदरीनाथ धाम को पूर्व की भांति दो करोड़ रुपए तथा चंदन और केसर देने की बात कही। उन्होंने कर्नाटक में बदरीनाथ धाम के लिए चंदन वन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने बताया कि अंबानी प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर बदरी-केदार के दर्शन को आते है। उन्होंने अगले यात्रा सीजन के लिए पूजा में उपयोग किये जाने वाले चंदन का खर्च वहन करने का भी संकल्प लिया। मुख्य कार्याधिकारी से उन्होंने कहा कि कर्नाटक में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के लिए चंदन वन स्थापित करने के लिए पहल की जा रही है। 
इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी बीडीसिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे थे। बद्रीविशाल के दर्शन के पश्चात मुकेश अंबानी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। उनके साथ मुख्यकार्याधिकारी बीड .सिंह एवं सहायक अभियंता विपिन तिवारी भी केदारनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर  पर पुजारी केदार लिंग मौजूद थे।