मुन्नी देवी ने ली विधायक पद की शपथ

0
877

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक मुन्नी देवी शाह ने विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोमवार को विधानसभा में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शपथ दिलाई। अपने चुने जाने के बाद मुन्नी देवी ने अभी तक विधानसभा सदस्य पद की शपथ नहीं ली थी, जो उन्होंने आज ली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट , शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एवं विधायकों में गणेश जोशी, हरबंस कपूर, दलीप सिंह रावत, केदार सिंह रावत, देशराज कर्णवाल,सुरेश राठौर, धन सिंह नेगी, खजान दास,शक्ति लाल शाह एवं उमेश शर्मा काऊ उपस्थित थे।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा साेमवार दोपहर में विधान भवन,देहरादून में नव निर्वाचित विधायक श्रीमती मुन्नी देवी को शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि थराली की नवनिर्वाचित विधायक मुन्नी देवी आज से विधानसभा सत्र की सभी कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकृत हो गई हैं।

बता दें कि भाजपा विधायक मदनलाल शाह के निधन के कारण थराली विधानसभा की सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट के लिए बीते मई माह में हुए उपचुनाव में भाजपा ने शाह की पत्नी मुन्नी देवी शाह को मैदान में उतारा, उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के प्रो.जीतराम हराया था।