तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो मासूमों की गला दबाकर हत्या

0
747

श्यामपुर पुलिस चौकी के पास रहने वाली एक महिला की दो मासूम बेटियों की अज्ञात लोगों ने गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। श्यामपुर पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर हुई इस वारदात से लोगों में पुलिस के प्रति भी रोष है। महिला श्रमिक सीता देवी आज सुबह आठ बजे काम पर गई थी। घर वापस आकर देखा तो कमरे में  दोनों बालिका मृत मिली । दोनों मौसूमो में एक 13 साल की ;लड़की थी और एक 4 साल की।  सूचना पाकर एसपी देहात सरिता डोभाल कोतवाली प्रभारी एसपी निहारिका भट्ट घटनास्थल पर पहुंचे।

देहरादून से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। पुलिस ने बताया कि महिला का पति सूरज किसी मामले में वर्तमान में सुद्धोवाला जेल में है। पुलिस इस घटना को अलग अलग बिंदुओं से जांच कर रही है।

कोतवाली प्रभारी  निहारिका भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश में हुए इस डबल मर्डर में  दोनो लड़कियां  एक मनीषा 13 साल और रिया 4 साल की नाबालिक है । देहरादून से फोरेंसिक जांच टीम मोके पर पहुँच चुकी है,  फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता  मगर फिर भी हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।