(मसूरी) बहुत पहले की बात नहीं है कि, उत्तराखंड के दो मशहूर हिल स्टेशनों, मसूरी और नैनीताल में मई के महीने में आप किसी भी वीकेंड पर भीड़ भाड़ देख सकते थे। लेकिन आज, इन शहरों में सन्नाटा पसरा है। पीक सीज़न के समय इन शहरों की सुनसान तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर आम हो रही हैं। पर्यटन के लिहाज़ से कमजोर रहे सर्दी के मौसम के बाद इन शहरों के होटल व्यवसाई गर्मियों के मौसम में यहाँ आने वाले लाखों पर्यटकों के स्वागत की तैयारी में थे, लेकिन, कोरोना महामारी और इसके बाद हुए लॉकडाउन ने इनके सपनों पर पानी फेर दिया है।
उत्तराखंड होटल असोसियेशन के अध्यक्ष, संदीप साहनी कहते हैं कि, “पिछली बार उत्तराखंड ने इस तरह के हालात 2013 में आई केदारनाथ आपदा के समय देखे थे, लेकिन, उस समय भी होटल व्यवसाय के लिये ढाी महीने का समय बेहतर रहा था। आज जैसे हालात पहले कभी नहीं देखे गये हैं।”
इन हालातों तो और चिंताजनक यह बात बनाती है कि, आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के हालात कैसे रहेंगे इस बारे में किसी को कोई अंदाज़ा नहीं है। हम सभी यह उम्मीद कर रह हैं कि यह दौर भी गुजर जायेगा। कब और कैसे? इसका जवाब शायद ही इस समय किसी के पास हो। और अगर आप जवाब ढूँढने जायेंगे तो और की सवाल आपका इंतज़ार कर रहे हैं।