मसूरी, उत्तराखंड राज्य में मानों ब्यूटी खिताब की बारिश हो रही है! चंबा से निकिता राणा के बाद, अब मसूरी की अपनी आयुषी यशवर्धन ने 24 नवंबर को नई दिल्ली में ग्लोबल मिस्टर एंड मिस इंडिया एशिया में मिस इंडिया ओशियन 2018 का प्रतिष्ठित खिताब जीता।
सुंदर और लंबी कदकाठी वाली 23 वर्षीय आयुषी के लिए, यह खिताब जीतने के साथ ही मानों उसका सपना सच हो गया है।अपने घर, करीबी लोग और परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक छोटे से ब्रेक पर वह मसूरी पहुंची, जहां वह हमारे साथ अपनी खुशी साझा करती है, “हालांकि एक मॉडल या अभिनेत्री बनना हमेशा से मेरा सपना रहा है,और इस ताज को जीतने के बाद मैं उस लक्ष्य के और करीब आ गई हूं।”
आयुषी ने निर्मला हाई स्कूल, मसूरी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर एमपीजी कॉलेज मसूरी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पुरानी बातें याद करते हुए, वह हमें बताती है, “मेरी मां रानी हमेशा मेरी इस करियर का समर्थन करती थीं।लेकिन मेरे पिता,सुदेश चंद जो एक सरकारी कर्मचारी है मेरे इस फैसले को लेकर थोड़ा संदेहजनक थे, लेकिन इस टाइटिल को जीतने से उन्हें मुझ पर विश्वास हो गया है और अब उनका आत्मविश्वास मेरे प्रति और गहरा हो गया है। “
आयुषी की लंबाई लगभग 5 फीट 9 इंच हैं जो उनकी प्राकृतिक सुंदरता में और चार चांद लगा देता है।आयुषी ने स्थानीय पत्रिकाओं के लिए कवर गर्ल और ब्राईडल फोटो शूट कर अपने सफर की शुरुआत करी। इस बीच, उन्होंने थियेटर के गुण भी सीखे और साथ-साथ कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए ऑडिशन किया। आयुषी ने जिला स्तर के फैशन शो में रैंप वॉक किया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जब जीआईपी प्रोडक्शन इस साल सितंबर में देहरादून में अपने ऑल इंडिया ऑडिशन के लिए आया था, तो आयुषी का चयन किया गया, दिल्ली में कुछ दिन बिताए जहां उन्हें ग्रुमिंग सेशन के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई।
एक हफ्ते पहले, आयुषी ने मिस इंडिया ओशियन 2018 का खिताब जीता और 172 प्रतिभागियों में टॉप बीस में अपनी जगह बनाई। जज पैनल में, अभिनेत्री बिपाशा बासु, डॉ वरुण कटियार, रीता गंगवानी, अंकित नागपाल, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 और कीर्ति मिश्रा नारंग शामिल थे।
आगे क्या? इसपर आयुषी मुस्कुराते हुए कहती हैं कि, “मैं खुद को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए देखना चाहती हूं और मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहती हूं और साथ ही अभिनय भी करना चाहती हूं।“