मसूरी, नगर पालिका मसूरी के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत मां संतुला देवी मंदिर मार्ग के समीप मसूरी का पहला बायो डायजिस्टर टायलेट पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ला ने बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “मसूरी में इस तरह के छह स्थानों पर बायो डायजिस्टर टायलेट का निर्माण किया जायेगा जिसमें पहला यहां लगाया गया है क्यों कि इस क्षेत्र में कहीं भी पर्यटकों के लिए सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है और न ही स्थानीय लोगों के लिए कोई शौचालय है जिस कारण मंदिर में आने वाले पर्यटक व स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी होती थी व लोगों को जंगल का सहारा लेना पड़ता था।”
उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी व कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह बायो-टायलेट बनाया गया है जिसमें महिलाओं व पुरूषों के लिए है जिसमें पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है। इसकी खासियत यह है कि इसमें शौच कैमिकल से समाप्त हो जाता है व लंबे समय तक यह चलता रहता है। इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद विरेंद्र पंवार ने पालिकाध्यक्ष सहित पालिका ईओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी व बोर्ड का विशेष आभार व्यक्त किया है कि मसूरी का पहला बायो डायजिस्टर टायलेट यहां बना गया है जिसका लाभ स्थानी दुकानदारों, जनता व पर्यटकों को मिलेगा।