मसूरी बना नए जोड़ों का पसंदीदा ”हनीमून डेस्टिनेशन”

0
787

अब जब शादियों का सीज़न जोरों पर है, शादी के बाद नए जोड़े मैदानी क्षेत्रों से हनीमून मनाने पहाडों की रानी मसूरी आ रहे हैं।मैदानी क्षेत्रों की भागदौड़ और व्यस्त जिंदगी से दूर लोग पहाड़ों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, मसूरी का मॉल रोड नए जोड़ों के खिलखिलाते चेहरों और धूप की किरणों से भरा हुआ हैं। नए जोड़ों का हाथ में हाथ डाल कर चलना ऐसा प्रतीत होता है मानों उनके साथ ‘जस्ट मैरेड’ का लोगो भी साथ चला रहा हो। इतना ही नहीं मैदानी क्षेत्रों से आए लोग मॉल रोड का रिक्शा राईड और मसूरी से दूर-दराज के पहाड़ों को निहारते नजर आ जाते है।

बहुत से नए शादीशुदा जोड़ों की तरह अमृतसर के एक जोड़े ने भी मसूरी को अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुना, अमृतसर के जेपी सिंह और उनकी पत्नी सुमीत से टीम न्यूजपोस्ट की बातचीत में बताया कि, “मसूरी बहुत ही सुंदर जगह है और अमृतसर से बहुत से लोग यहां अपना हनीमून मनाने आते है, हालांकि मैं यहां अपने परिवार के साथ एक बार पहले भी आ चुकी हूं इसलिए मैनें शादी के बाद भी यहां आने का फैसला किया।”

मसूरी के लिए ऑफ सीजन होने के बाद यहां के होटल व्यवसायिओं के चेहरे पर मुस्कान है जिसका कारण है नए जोड़ों का मसूरी को हनीमून डेस्टिनेशन चुनना। होटलों में नए जोड़ों के लिए स्पेशल पैकेज रखे गए हैं, मसूरी के होटल नंद रेजीडेंसी के प्रतीक कर्णवाल ने टीम न्यूजपोस्ट को बताया कि, “शादियों का सीजन आ चुका है और लोगों में हनीमून का क्रेज बढ़ रहा है,आजकल 70 प्रतिशत इन्कव्यरि हनीमूनर से आती है, इसलिए हमने पैकेज बनाए है जैसे कि दो रात से लेकर चार रात तक जिसमें हम बेड टी, ब्रेकफास्ट, साइट-सिंग के अलावा सब-कुछ इन्क्लुड करते हैं।”

होटल के स्पेशल पैकेज के साथ-साथ मसूरी का खुशमिजाज़ मौसम भी नव-विवाहित जोड़ों के लिए भी एक बोनस है, और अगर आपने अपना हनीमून डेस्टिनेशन बुक नहीं किया तो मसूरी आपके इंतजार में हैं।